मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे पहुंचे ठेकेदार, उत्तराखंड के निर्माण कार्यों को छोटे-छोटे भागो में किये जाने की मांग

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

देहरादून: उत्तराखंड के निर्माण कार्यों को छोटे-छोटे भागो में विभक्त कार्य कराने के लिए आज ठेकेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे पहुंचा, ठेकेदारों का कहना है कि पूरा देश और प्रदेश कोरोना महामारी के कारण काफी परेशानी झेल रहा है, ठेकेदारो पर रोजगार ना होने से परिवार अभाव मे जीवन यापन कर रहा है, गोविन्द सिंह पुंडीर ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा की उत्तराखण्ड का एकमात्र प्रचलित रोजगार ठेकेदारी हैं अब सरकार बड़े बड़े ठेकेदारो को काम देकर उत्तराखण्ड से छोटे ठेकेदारों से रोजगार छीनने का काम कर रही हैं, नए नियमों के अनुसार बड़े-बड़े टेंडर और व्यक्ति विशेष सुविधा से लगने वाले टेंडर के कारण छोटे मझले ठेकेदार भुखमरी की कगार पर है, सभी ठेकेदार लगातार मांग करते आ रहै हैं की टेंडर छोटे होने चाहिए इससे ज्यादा से ज्यादा काम भी होगा ओर गुणवत्ता से भी होगा तथा समय से पूरा होगा और ज्यादा आसानी से ठेकेदारों को काम मिलेगा और उनके साथ जुड़े मिस्त्री मजदूर तथा स्थानीय स्तर पर ज्यादा परिवार को रोजगार मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि चीफ सेक्रेटरी से बात करके निविदा को छोटा करने की कार्रवाई की जायेगी ।

ठेकेदारों के प्रतिनिधि मंडल में गोविंद सिंह पुंडीर, राजेंद्र सिंह कुंवर, हरि प्रकाश शर्मा और राजेश मल्ल उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %