घने कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी
लखनऊ: यूपी में कड़ाके ठंड जारी है। अलग-अलग जगहों पर कोहरे के चलते हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलो में विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। यूपी के इन 60 जिलों में पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वांचल के भी कई जिले शामिल हैं। विभाग के अनुसार इन जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है, ये अलर्ट अगले दो दिनों के लिए जारी किया गया है।
यूपी के जिन 60 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।