जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार सम्पादित करायेंः सीडीओ
देहरादून: मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री जल संरक्षण एवं सवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत सम्पादित कराये जाने वाले कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित किये जाने हेतु वन विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उत्तराखण्ड पेयजल निगम एवं शहरी विकास विभाग इत्यादि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
समीक्षा बैठक के मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जल संरक्षण संवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण, चाल-खाल निर्माण, खंती निर्माण, चेकडैम निर्माण, जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण इत्यादि कार्य प्राथमिकता के आधार सम्पादित करायें। इस कार्य की सफलता के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर सघन प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जनपद स्तर कार्य को प्रभावी रूप से क्रियान्वित किये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता, अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड देहरादून को नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होंने कार्य की महत्ता के दृष्टिगत रखते हुये समस्त उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के प्रति विशेष रूचि लेते हुये प्रति दिवस के आधार पर कार्यों को सम्पादित करायेंगे तथा प्रगति अख्या दैनिक आधार पर तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उन्होेंने कहा कि इस कार्य की गहन समीक्षा किये जाने हेतु जनपद स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधिशासी अभियन्ता नगर निगम जे०पी० रतूडी, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान राजेन्द्र पाल, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान मसूरी एल०सी० रमोला, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड पेयजल निगम रविन्द्र बिष्ट, विकासनगर वन विभाग सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, देहरादून इत्यादि विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।