कांग्रेस पदाधिकारी मीना बिष्ट पार्टी से निलंबित

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने नगर निगम पार्षद एवं महानगर कांग्रेस पदाधिकारी मीना बिष्ट पर शहीद राज्य आन्दोलनकारी के खिलाफ की नगर निगम सदन में की गई अमर्यादित बयानबाजी के गम्भीर आरोपों का संज्ञान लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया गया है।

प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि मीना बिष्ट पर नगर निगम सदन की कार्रवाई के दौरान राज्य निर्माण के शहीद आन्दोलनकारी स्वण् राजेश रावत के विरुद्ध की गई अमर्यादित बयानबाजी का पार्टी नेतृत्व द्वारा स्वतरू संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी पार्टी सदस्यता निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है।

ढचझमीना बिष्ट को जारी नोटिस में प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी स्वण् राजेश रावत के सम्बन्ध में 25 अप्रैल को नगर निगम सदन में आपके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से मैं स्वयंए कांग्रेस पार्टीए राज्य निर्माण आन्दोलनकारी और आम जनता आहत हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का सपना आन्दोलन के शहीदों की शहादत के कारण साकार हो पाया तथा उत्तराखंड राज्य शहीद आन्दोलकारियों की धरोहर है। स्वण् राजेश रावत ने राज्य निर्माण आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीना बिष्ट की तत्काल प्रभाव से सदस्यता निलम्बित करते हुए 3 दिन के अन्दर माफीनामे के साथ स्पष्टीकरण लिखित रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ऐसा न करने की स्थिति में निष्कासन की कार्रवाई की जायेगी। इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा पार्टी के नगर निगम पार्षदों की बैठक बुलाकर उनसे चर्चा करते हुए इस विषय पर पार्टी की ओर से निर्णय लिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed