कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किया राशन

d 3 (37)
0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

देहरादून:  काग्रेस ने मसूरी में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। भाजपा सरकार प्रदेश को विनाश की गर्त में झोकने की कोशिश कर रही है। किन्तु कांग्रेस किसी भी तरह की जनविरोधी नितियों को बर्दाश्त नही करेगी।

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। क्योंकि वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीरथ रावत उपचुनाव चुनाव लड़ने से डर रहे हैं और उन्हें अपनी हार का डर सता रहा है।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर से भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन सरकार उससे सबक नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर लगातार संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मॉनसून की पहली बारिश ने उत्तराखंड को भारी नुकसान पहुंचाया, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %