उत्तराखण्ड की मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने मार ली बाजी

0 0
Read Time:1 Minute, 41 Second

मंगलौर: सांस रोक देने वाले मुकाबले में उत्तराखण्ड की मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन ने 449 मतों के अंतर से बाजी मार ली। शनिवार की सुबह हुई मतगणना के पहले चक्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाने में कामयाब रहे। हालांकि, बाद के चरणों में भाजपा के करतार सिंह भड़ाना ने काफी लीड ले धड़कनें बढ़ा दी थी। बसपा के उबेदुर्र्रह्मान तीसरे नंबर पर रहे।

इस जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला दसवें चक्र तक 3 हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाये हुए हैं। मंगलौर में मतदान के दिन हुई हिंसा और पुलिस के रुख के बाद आन्दोलित कांग्रेस को मतदाताओं की सहानुभूति मिली। और पैराशूट भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को मतदाता ने नकार दिया। मंगलौर में हिंसा के दौरान घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुददीन का फूट फूट कर रोना भी पुलिस व भाजपा के विरोध में माहौल बना गया।

इस मुकाबले में बसपा प्रत्याशी का तीसरे नंबरपर रहना भी नये संकेत बना गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %