राज्य निर्वाचन आयोग पहुँची कांग्रेस, भाजपा नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

2
0 0
Read Time:4 Minute, 10 Second

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर नगर निकाय चुनावों के दौरान लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत कार्रवाई की मांग की है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य में नगर निकाय चुनाव के चलते प्रदेशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हैं इसके बावजूद भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा सरकारी योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उडाई जा रही है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र की परम्परा के विपरीत है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार के मंत्रियों द्वारा की जा रही लोकलुभावन घोषणायें आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन की श्रेणी में आती हैं।

करन माहरा ने निर्वाचन आयुक्त के संज्ञान में लाते हुए कहा है कि राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा गत दिवस पिथौरागढ़ स्थित स्पोर्टस कॉलेज के नव निर्मित बॉक्सिंग हॉल का लोकापर्ण किया जाना आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी राज्य की काबिना मंत्री रेखा आर्य द्वारा सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण की घोषणा एवं राशन कार्ड धारकों को सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल दिये जाने की घोषणा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के लिए सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन योजना लागू किये जाने की घोषणा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उडाई गई परन्तु निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा भी इसी प्रकार जनपद टिहरी के चुनावी भ्रमण के दौरान मलेथा में स्व0 माधो सिंह भंडारी की स्मृति में आयोजित मेले के अवसर पर कई विकास योजनाओं की घोषणायें कर चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काबिना मंत्री रेखा आर्य द्वारा लगातार की जा रही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर घोर आपत्ति दर्ज करती है तथा मांग करती है कि काबिना मंत्री रेखा आर्य द्वारा की जा रही लोकलुभावन घोषणाओं पर तत्काल रोक लगाई जाय तथा पूर्व में किये गये आचार संहिता के उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाय।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %