कांग्रेेस ने भाजपा पर लगाया जनभावनायें भड़काने का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

देहरादून: कांग्रेेस पार्टी ने भाजपा पर जनभावनायें भड़काने तथा धर्म के आधार पर जनता को बांटकर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत की है।
कांग्रेेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे एक फर्जी पत्र का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सक्षम धाराओं में कठोर कार्रवाई की मांग की है। महासचिव संगठन एवं महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मुलाकात कर निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र तथा सोशल मीडिया पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के डुप्लिकेट हस्ताक्षर से चलाये जा रहे फर्जी पत्र को सौंपते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फर्जी लेटर हैड पर मा0 अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के डुप्लिकेट हस्ताक्षरों से समान नागरिकता कानून को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवा फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों की इस हरकत से कांग्रेस पार्टी की छबि को धूमिल करने के साथ ही विधानसभा चुनाव में धर्म के आधार पर समाज को बांट कर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %