नैनी सैनी हवाई अड्डे से जल्द उड़ानों का संचालन शुरू होगा : मुख्य सचिव संधू

0 0
Read Time:1 Minute, 55 Second

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने बुधवार को कहा कि पिथौरागढ़ जिले में स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे से दो माह के भीतर उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

हवाई अड्डे का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे संधू ने कहा कि पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने के लिए निविदा प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गयी है और जिस कंपनी को यह काम सौंपा गया है उसने सरकार को अगले दो माह में इसके लिए विमान खरीद लेने का आश्वासन दिलाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हवाई अड्डे का विस्तार भी किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा इससे संबंधित सौंपे गए अन्य काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।’’

प्रदेश के नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने हवाई अड्डे पर किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण भी दिया।

पहले भी पिथौरागढ़ से हिंडन हवाई अड्डे के लिए 11 अक्टूबर 2019 को नागरिक उड़ान शुरू की गयी थी लेकिन मार्च 2020 में नौ सीटों वाले विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ बेस चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया और कहा कि इसका संचालन भी अति शीघ्र शुरू हो जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %