हरिद्वार पहुंचे सीएम तीरथ, हरकी पैड़ी पर की पूजा-अर्चना

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

हरिद्वार:  दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार सुबह को सीधे हरिद्वार पहुंचे।

हरिद्वार में सबसे पहले मुख्यमंत्री तीरथ ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे कुंभ कार्यों का निरीक्षण करेंगे और कुछ कार्यों का लोकार्पण भी किया।

वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कुंभ मेले के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर पहुंचे। वहां पर उन्होंने कई कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड के राज्य मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सुबह दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और हरिद्वार जाने से पहले उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहनलाल बौठियाल का हालचाल जाना।

बता दें कि मोहनलाल बोठियाल लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और उनका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में चल रहा है। मोहनलाल बौठियाल बीजेपी में रहकर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %