मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
लखनऊ: यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कि लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए आज राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने डैशबोर्ड और मुख्यमंत्री कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। शास्त्री भवन एनेक्सी में उद्घाटन समारोह में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा लॉन्च किया गया सीएम कमांड सेंटर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का कॉल सेंटर टेक्निकल एवं ट्रेडिंग रूम की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में कुल 53 विभागों की 588 योजनाएं व परियोजनाएं रजिस्टर्ड की गई हैं। अब डैशबोर्ड के जरिए विभिन्न योजनाओं के रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के साथ ही उनके प्रोजेक्ट के प्रदर्शन के अनुसार मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग भी दी जाएगी।