श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ , माणा बॉर्डर पहुंच जवानों का बढ़ाया हौसला

0 0
Read Time:1 Minute, 54 Second

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. दर्शन करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा, बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ के पवित्र तीर्थों का दर्शन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ…मुझे बहुत आनंद की अनुभूति हुई। ये तीर्थस्थल आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के भी आधार हैं.

बीते शनिवार को योगी आदित्यनाथ बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बदरीनाथ पहुंचने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारत-चीन सीमा पर माणा पास स्थित घसतोली चौकी पहुंचे और वहां तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सेना व बीआरओ के जवान और अधिकारियों से मुलाकात की। इस बीच योगी ने पुर्ननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। बाद में योगी ने शाम को भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और वह शयन आरती में भी शामिल हुए।

रविवार को सुबह बद्रीनाथ धाम में सुंदर नाथ गुफा का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। साथ ही यहां पर कुछ समय भी बिताया। सुबह फिर योगी आदित्यनाथ ने बदरी विशाल के दर्शन किए और मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात की। इस बीच योगी को अपने बीच में पाकर लोग काफी उत्साहित नजर आए और पूरा धाम जयकारे से गूंज उठा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %