सीएम जय राम ठाकुर स्वास्थ्य लाभ लेकर मंगलवार को लौटेंगे शिमला

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर दिल्ली से स्वाथ्य लाभ लेकर मंगलवार दोपहर बाद शिमला पहुंचेगे। सीएम कायार्लय ये जारी कार्यक्रम के अनुसार वे दिल्ली से दोपहर दो बजे हवाई जहाज से चण्डीगढ पहुंचेंगे, जहां से वे हैटीकाप्टर के माध्यम से शिमला आएंगें।
जयराम ठाकुर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स, नई दिल्ली में भर्ती हैं। उन्हें मंगलवार सुबह छुटटी मिलेगी जहां से वे सीधे हिमाचल के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य है।
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में हल्की दर्द हो रही थी। इस पर उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आइजीएमसी लाया गया, जहां कार्डियोलॉजी विभाग में उनका चैकअप हुआ और टैस्ट हुए, जिनकी रिपोर्ट सामान्य बताई गई है। आइजीएमसी के डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए देर शाम एम्स पहुंचे। मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने से उनके प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।