भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मप्र के पूर्व राज्यपाल लालजी की जयंती पर सीएम धामी ने किया नमन
Raveena kumari April 12, 2024देहरादूनः उत्तराखंड के सीएम धामी ने बिहार और मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन को उनकी जयंती पर नमन किया है। मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन ‘बाबू जी’ की जयंती पर कोटिशः नमन। संगठन एवं समाज के हित में आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्तम्भ हैं। विनम्र श्रद्धांजलि !
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. लालजी टंडन 'बाबू जी' की जयंती पर कोटिशः नमन।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 12, 2024
संगठन एवं समाज के हित में आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्तम्भ हैं।
विनम्र श्रद्धांजलि !
वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टंडन को लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। इससे पूर्व तक लखनऊ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सांसद चुने जाते थे। 23 अगस्त, 2018 को उन्हें पहली दफा बिहार का राज्यपाल बनाया गया था। 29 जुलाई, 2019 को वह मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने थे।