मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से की मुलाकात

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके सांई लोक देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की है। साथ ही राजनीतिक विषयों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने कहा कि भले ही उनके बाद वह सीएम पद पर आए हैं लेकिन तीरथ सिंह रावत का मार्गदर्शन विद्यार्थी परिषद के समय सें उन्हें मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस मुलाकात में चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई है। भितरघात की शिकायतों पर सीएम ने कहा कि सभी लोगों से कहा गया है कि वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखें। वहीं, इस मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उनका एक परिवार है। वह स्वयं सीएम से मिलने जाने वाले थे लेकिन उससे पूर्व ही सीएम ही उनके घर पर मुलाकात करने आए। पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने हैं। प्रदेश की जनता ने सीएम धामी पर विश्वास जताया है और दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी। सीएम पुष्कर धामी आगे 5 ही नहीं, बल्कि 15 साल की लंबी पारी खेलेंगे, जिसके लिए उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %