मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ को सुना ,राज्य के बेडू का जिक्र करने पर जताया आभार

cm-dhami-pm_672_H@@IGHT_394_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:2 Minute, 18 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ को सुना। मुख्यमंत्री ने पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू का जिक्र करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहाड़ी अंजीर कहे जाने वाले बेडू का जिक्र किया। उन्होंने पिथौरागढ़ प्रशासन की ओर से बेडू के उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन, खनिज एवं वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है, जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों की ओर से अनेक रोगों का शमन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान से फोन पर बात कर इस सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन एवं जनपद वासियों को ओर से उन्हें बधाई दी। जिला प्रशासन के सहयोग से पिथौरागढ़ में बेडू से जूस, जैम, चटनी, आचार एवं अन्य सामग्री बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने जल के संरक्षण एवं संवर्धन, कुपोषण मुक्त भारत के लिए कुपोषण मुक्ति के प्रयासों और इसके लिए जागरूकता, मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से कार्य करेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed