मुख्यमंत्री धामी ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हल्द्वानी में 2000 करोड़ रुपये की लागत से चल रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में नगर निगम के मेयर समेत सभी अधिकारी और कुमाऊं कमिश्नर मौजूद रहे।

सीएम ने विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने कहा कि अब 2000 करोड़ से नहीं बल्कि 2200 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर का विकास होगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर विकास कार्यों में तेजी ला रही है, जिससे आमजन को सुविधा मिल सके।

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश द्वारा समीक्षा बैठक का बहिष्कार किए जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा। विपक्ष के विधायक भी विकास कार्य में हमारे सहयोगी बनें, इसको लेकर हमने सभी विधायकों से 10-10 प्रस्ताव मांगे हैं और उत्तराखंड के विकास के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर कार्य करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %