सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर की दी बधाई और शुभकामनाएं
Raveena kumari February 26, 2025
Read Time:1 Minute, 5 Second
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर की बधाई और शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में धामी ने कहा कि यह पावन उत्सव शिव एवं शक्ति की आराधना का है। यह हमें प्रेम, एकता और आध्यात्मिक जागरण की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस पावन अवसर पर कामना की कि भगवान शिव की असीम कृपा सभी प्रदेशवासियों पर हमेशा बनी रहे और प्रदेश उन्नति एवं खुशहाली के पथ पर हमेशा आगे बढता रहे।
वहीं, आगे सीएम ने कहा कि आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यह पावन अवसर हमें सत्कर्म, त्याग, तपस्या और सशक्त संकल्प के लिए भी प्रेरित करता है।