धूमधाम से मना रक्षाबंधन पर्व, सीएम धामी ने अपनी बहनों से बंधवाई राखी

d-1-2
0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

देहरादून: भाई बहन के असीम स्नेह और प्रेम के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के पर राखी बांधी तो पंडितों ने भी अपने यजमानों की रक्षा के लिए उन्हें रक्षा सूत्र बांधे। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाई।

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाई-बहन के असीम स्नेह और प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने घर खटीमा पहुंचे। खटीमा स्थित आवास पर उनकी बहनों ने सीएम धामी के हाथों पर राखी बांधी। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि आज बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर अपना आशीष दिया है। इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को भाई-बहन के स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के पर्व की बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने का प्रतीक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राखी का पवित्र पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %