मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को संबोधित

9
0 0
Read Time:3 Minute, 39 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे के चलते क्रन्तिकारी श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के मौके पर प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को संबोधित कियाI इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड में केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को गिनायाI सीएम ने राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य पर बात करते हुए बताया कि आज उत्तराखंड देशभर के फिल्मकारों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया हैI इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उनकी सरकार के दौरान लागू किए गये सख्त कानून भी प्रवासी उत्तराखंड वासियों को बतायेI

मंगलवार को नई दिल्ली में प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों को देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। राज्य में फिल्मांकन के लिए क्षेत्रीय फिल्मों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केदारपुरी का भव्य पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है। बद्रीनाथ में भी मास्टर प्लान के तहत तेजी से कार्य हो रहे हैं। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल वृद्धि हो रही है। कांवड़ यात्रा में भी इस वर्ष चार करोड़ से अधिक शिवभक्त देवभूमि उत्तराखण्ड आये और सकुशल कांवड़ यात्रा सम्पन्न हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के उद्देश्य से दिसम्बर 2023 में देहरादून में “वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023“ आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसमें प्रधानमंत्री जी को उत्तराखण्ड निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। राज्य में निवेशकों के लिए निवेश के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। कृषि और उद्यान के क्षेत्र में भी राज्य में तेजी से कार्य हो रहे हैं। एप्पल, कीवी, तेजपत्ता और तिमुर मिशन पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। औषधीय पौधों की खेती पर भी तेजी से कार्य किये जा रहे हैं, ये पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने में भी मददगार होंगे। उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में पहल की है। राज्य में भर्ती परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed