सीएम धामी ने होली मिलन में बजाई ढोलक, पहाड़ी गीतों पर जमकर झूमे

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित मुख्यमंत्री आवास में होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होली के रंग में रंगे नजर आए। साथ ही उनकी पत्नी भी इस मौके पर मौजूद रही।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली कार्यक्रम में सीएम धामी बेहद खुश नजर आ रहे है। इस दौरान सीएम धामी ढोल और पहाड़ी गीतों पर भी जमकर झूमे। वहीं, इस कार्यक्रम में राज्य के कई दिग्गज नेता समेत वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान सभी ने प्रदेशवासियों को होली ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि होली कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल और डीजी सूचना बंसीधर तिवारी समेत तमाम मंत्री अधिकारी मौजूद थे।