मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से की राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री से रविवार को उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे प्रदेश के विकास में सहयोगी बनने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिये देहरादून में प्रकोष्ठ के गठन की भी बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे प्रदेश के लोगों ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश के बाहर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रवासी बन्धुओं की समस्याओं का समाधान तो होगा ही राज्य हित से जुड़े उनके सुझावों को भी अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी उत्तराखण्ड वासी हमारे राज्य के विकास के सहभागी ही नहीं हमारे ब्रांड अम्बसेडर भी हैं। राज्य सरकार उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में पहचान दिलाने के लिये दृढ़ संकल्पित है। कृषि बागवानी वैकल्पिक ऊर्जा एवं पर्यटन के क्षेत्र में यहां असीमित संभावनाएं हैं। हमारे युवा इस क्षेत्र में आगे आकर स्वरोजगार पर ध्यान दे रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %