स्वच्छ भारत 2.0 के अन्ंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ व ठाकुर सेन नेगी महाविधालय रिकांगपिओं में चला स्वच्छता अभियान
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में नेहरू युवा केंद्र तत्वावधान में स्वच्छ भारत 2.0 के अन्ंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठरशाला रिकागपिओ और ठाकुर सेन नेगी महाविद्यालय रिकांपिओ के आस-पास स्वच्छता अभिायन चलाया गया। अभिायान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार अभिायान में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय रिकांगपिओ विधालय के छात्र-छात्राएं और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवको द्धारा प्रतिभाग किया गया।
उनको दस्ताने और गार्बेज बैग देकर महाविद्यालय कैंपस के आसपास व रिकागंपिओ के बस अडडा के आसपास सफाई की गई ।
कार्यक्रम में लगभग 206 युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया । लगभग 380 किलो कचरा एकत्र किया गया जिसे साडा के माध्यम से निस्तारित किया गया ।
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, प्रो. शांता कुमार, अध्यापिका कुमारी संज्ञा डोलमा, केवल गीर, स्वयंसेवक प्रवेता, रविना, दीक्षित, हेमलता शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिले में युवा मंडलों द्धारा ग्राम स्तर पर भी प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाये जा रहे है।