सिविल अस्पताल में शुरू होगा टोकन सिस्टम, बेहतर होगा मरीजों का मैनेजमेंट
हरिद्वार: सिविल अस्पताल रुड़की में मरीजों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके और अस्पताल प्रबंधन को भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। इस बार अस्पताल प्रबंधन मरीजों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए और उन्हें कंट्रोल करने के उद्देश्य से टोकन सिस्टम शुरू करने जा रहा है। इससे पहले आओ, पहले पाओ वाली सुविधा तो मरीजों को मिलेगी ही साथ ही उनका समय भी बर्बाद नहीं होगा। इसी माह में ये सेवा अस्पताल में शुरू कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहर और देहात क्षेत्र के सबसे बड़े रुड़की के सिविल अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन 400 से 500 मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को उपचार के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए अस्पताल प्रबंधन टोकन सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी।
अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल का कहना है कि इसी महीने से टोकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सिस्टम से मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ये सिस्टम कारगर साबित होगा।