चीन ने कराची विवि से अपने प्रशिक्षकों को वापस बुलाया
इस्लामाबाद: चीन ने पाकिस्तान के कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान में मंदारिन पढ़ाने वाले अपने सभी प्रशिक्षकों को वापस बुला लिया है। चीन ने यह कदम कराची विस्फोट के बाद उठाया है। कराची यूनिवर्सिटी में हुए विस्फोट में चीन के तीन नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
वर्ष 2013 में कन्फ्यूशियस संस्थान को चीन के सिचुआन नॉर्मल यूनिवर्सिटी की मदद से स्थापित किया गया था। संस्थान का उद्देश्य चीन की प्रमुख भाषा मंदारिन सिखाना और चीन और पाकिस्तान के बीच लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क व आदान-प्रदान को बढ़ावा देना थी।
चीनी प्रशिक्षकों की स्वदेश वापसी 26 अप्रैल को कन्फ्यूशियस संस्थान के बाहर कराची विश्वविद्यालय में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले के मद्देनजर हुई है।
मंदारिन विभाग के निदेशक डॉ. नसीरुद्दीन ने कहा कि संस्थान को बंद नहीं किया जाएगा। अब पाकिस्तान के शिक्षकों को मंदारिन पढ़ाने में मदद करने के लिए कहा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने कराची में हुए विस्फोट से चीन के लोगों की रक्षा करने की पाकिस्तान की क्षमता पर चीन का भरोसा टूटा है।