नाबालिग का कटा 38500 का चालान
चमोली: नाबालिग बेटे को वाहन देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने उक्त वाहन सीज कर 38,500 रूपये का चालान काट दिया है।
बीते रोज गोपेश्वर थाना पुलिस द्वारा चैंिकंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जब वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश पंवार द्वारा वाहन संख्या यूके 07 बीएक्स 6950 को रोक कर चैक किया गया तो पाया कि वाहन एक नाबालिक चला रहा था। जिस पर पुलिस ने नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक को थाने बुला कर नाबालिक को उनके सुपुर्द किया गया तथा नाबालिक वाहन चालक के अभिभावक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 38,500 रूपये का चालान कर वाहन को सीज कर दिया गया है। अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न दे।