बाल संप्रेक्षण गृह किशोरी प्रकरण पर बोली कांग्रेस, शासन प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद

d 2 (1)
0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

देहरादून: हल्द्वानी के संप्रेक्षण गृह में किशोरी से रेप के मामले में कांग्रेस प्रदेश सरकार पर जमकर बरसी। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर शासन प्रशासन पर आरोप लगते हुए कहा कि हल्द्वानी में तीन मामले ऐसे हो चुके हैं, जो शासन प्रशासन की हीलाहवाली को दर्शा रही है। उन्होंने इसे शासन-प्रशासन की कुंभकर्णी नींद बतायाI

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पहले मूक बधिर बच्चों का यौन शोषण हुआ। अब बाल संप्रेक्षण गृह की किशोरी से रेप की घटना सामने आई। जिस पर सरकार गंभीर नहीं है। गरिमा ने आशंका जताई कि सिर्फ एक बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। न जाने और बच्चियां होंगी जिनके साथ इस तरह की घटना घटी हो। इसकी जांच होनी चाहिए।

दसौनी ने कहा कि उत्तराखण्ड में आपराधिक मामले लगातार बढ रहे है किन्तु शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। कहा कि उत्तराखण्ड में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं किन्तु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार को इससे कोई लेना-देना नही है। यह सारी घटनांए तीन चार महीने के भीतर हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने हल्द्वानी जेल एचआईवी संक्रमित कैदियों का मामला भी उठाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %