मुख्य सचिव का बीकेटीसी और हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट उपाध्यक्ष ने किया स्वागत
जोशीमठ:चार धाम यात्रा तैयारियों के संबंध में गुरुवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने गोविंदघाट, घांघरिया, बदरीनाथ का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्य सचिव के पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने गोविंदघाट में शॉल ओढ़ाकर मुख्य सचिव का स्वागत किया। साथ ही हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंदरजीत सिंह बिंद्रा और मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने उनकी आगवानी की।
इस दौरान किशोर पंवार ने मुख्य सचिव से 2013 आपदा के बाद पांडुकेश्वर से गोविंदघाट तक अलकनंदा नदी के किनारे सुरक्षा दीवार निर्माण के अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कराने, बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता व मानकों के अनुसार कराए जाने और जोशीमठ नगर को भूस्खलन के गंभीर खतरे से बचाने के लिए विष्णुप्रयाग से मारवाड़ी तक नदी से कटाव को रोकने जाने के साथ ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य सचिव ने गुरुद्वारा गोविंदघाट में मत्था टेका। ट्रस्ट की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया।