मुख्य सचिव ने मसूरी मॉल रोड सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में मसूरी मॉल रोड की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने मसूरी के मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पहले से ही समय सीमा निर्धारित करने को कहा है। उन्होंने पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगाए जाएं साथ ही, वेंडर्स के लिए वेंडिंग ज़ोन चिन्हित करने को कहा।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी चौक के गोल चक्कर का डायमीटर छोटा किया जाए ताकि ट्रैफिक कंजेशन की समस्या दूर हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि सड़क को बार बार न खोदना पड़े।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली,बृजेश कुमार संत सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %