मुख्यमंत्री योगी बोले- तकनीकी शिक्षा में यूपी को बनाएंगे नंबर वन   

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

लखनऊ:  वोकेशनल एजुकेशन में प्रदेश को आगे ले जाने के उद्देश्य से योगी सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर रविवार को हस्ताक्षर किये। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में वोकेशनल एजुकेशन, मेडिकल एजुकेशन और दूसरे तकनीकी पाठ्यक्रमों में शिक्षा पद्धति को बदल कर उत्तर प्रदेश को देश में हम नंबर एक बनाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि टाटा ग्रुप के साथ हुए एमओयू के जरिये आने वाले 4282 करोड़ रुपये के निवेश से प्रदेश की 150 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के उन्नयन का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस एमओयू की अवधि 10 वर्ष 9 माह है। जिसमें 88 फीसदी का सहयोग टाटा ग्रुप और 12 फीसदी का सहयोग यूपी का कौशल विकास विभाग करेगा। 

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की सरकारी ITI में नए लैब, उपकरण और अच्छे प्रशिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही वोकेशनल पाठ्यक्रमों में भी इंडस्ट्री ओरिएंटेड न्यू ऐज कोर्स का समावेश किया जाएगा। सीएम योगी ने बताया कि इस एमओयू के जरिये प्रतिवर्ष 35000 युवाओं को टाटा ग्रुप की विभिन्न सब्सिडिरी में सेवा देने के लिए चयनित किया जाएगा। युवाओं को इन कंपनियों में पेड इंटर्नशिप और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्किल्ड वर्क फोर्स को तैयार कर आने वाले निवेश के जरिये रोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। सीएम योगी ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए टाटा ग्रुप और कौशल विकास विभाग को बधाई दी।      

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %