मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर तीन मई को आएंगे उत्तराखंड

768-512-15129436-thumbnail-3x2-koikdkdkd
0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर 03 मई को आएंगे। इस दौरान वह यमकेश्वर में डिग्री कालेज परिसर में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

यूपी के मुख्यमंत्री तीन से पांच मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम मंत्रियों की योगी से मिलने की संभावना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय कार्यक्रम तय हुआ है। प्रधानमंत्री के केदारनाथ आने के कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं हुआ है। संभावना है कि इस आधार पर सरकार-संगठन की ओर से तैयारी की जा रही है।

ऊधम सिंह नगर जिला का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले दिनों आकांक्षी जिले के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की है। अब हरिद्वार जिले का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना अभियान जारी है। सरकार के एक महीने के कार्यक्रम में विकास की झलक दिखने लगी है। सिविल कॉमन कोड, महिला को तीन मुफ्त गैस सहित अन्य विषयों पर कर्क जारी हैं।

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा पर जमीन के लिए चल रहे प्रकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि मेयर खुद इस विषय पर अपनी बात रख दिए हैं। इस मामले पर कुछ कहना ठीक नहीं है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed