मुख्यमंत्री करेंगे गृहिणी सुविधा योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद : राम सिंह

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

कुल्लू: प्रदेश में डबल इंजिन की सरकार कार्य कर रही है। ऐसा कोई परिवार नहीं जिसे सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल रहा हो। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी एक गरीब परिवार से हैं इसलिए उन्हें गरीबी का अहसास है। उन्होंने जो योजनाएं शुरू की उन योजनाओं का सीधा लाभ गरीब तक पहुंच रहा है। पहले गरीब को बीमारी के इलाज के लिए अपनी जमीनें बेचने पड़ती थी लेकिन गरीब का दर्द का अहसास होने पर सरकार द्वारा हेल्थ कार्ड योजना शुरू की जिससे 5 लाख तक का इलाज मिल सकता है।

वहीं महिलाओं का दर्द समझते हुए सरकार ने महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात दिलवाई है। कुल्लू की 5814 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं जबकि जिला में 17 हजार 559 महिलाओं को कनेक्शन दिए गए हैं।

यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एचपीएमसी के चेयर मैन राम सिंह ने कहे। उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। प्रदेश में अथाह विकास हो रहा है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ केसे पहुंचाया जाए, सरकार इस पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

राम सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के ढालपुर मैदान पहुंचने पर हिमाचल तब और अब थीम पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे। वह इस अवसर पर पात्र महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे। इससे पूर्व वह प्रदेश के विभिन्न जिलों की गृहिणी सुविधा योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। समूचे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में एलईडी के माध्यम से लोग देख सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %