स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, लिया आशीर्वाद

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

हरिद्वार: गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद हरिद्वार पहुंचकर स्वामी राजराजेश्वराश्रम से उनके आश्रम में मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने गंगा दशहरा की बधाई देते हुए कहा कि आज मां गंगा का अवतरण दिवस है। आज के दिन ही मां गंगा अवतरित हुई थीं।

उन्होंने कहा कि आज मैं खुद मां गंगा का आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचा हूं और मैं कामना करता हूं कि मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बना रहे। हमारा प्रदेश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे और जिस संकल्प के साथ हम देश को चलाना चाह रहे हैं, वह संकल्प पूरा करने में मां गंगा हमें आशीर्वाद दें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा सिर्फ मुख्य उद्देश्य चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना है और चारधाम यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखना है। इसके लिए हमारे द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु अब तक देवदर्शन कर चुके हैं। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

इस दौरा पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंदं सुरेश राठौर, संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %