मुख्यमंत्री ने सुनी विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे विधायकों की बात, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
Raveena kumari August 26, 2021
Read Time:55 Second
देहरादूनः विधान सभा मानसून सत्र के चलते आज चौथे दिन पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक ममता राकेश अपनी मांगों को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके पास गये और उनकी बातों को सुना।
मुख्यमंत्री ने धरने पर बैठे दोनों विधायकों को अपने कार्यालय कक्ष में वार्ता के लिये आमंत्रित किया। बैठक में दोनों विधायकों ने विस्तार से अपनी बात कही। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगों के समाधान के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। बैठक में सचिव अमित नेगी भी उपस्थित थे।