मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे कुल्लू दशहरा उत्सव का समापन

0 0
Read Time:1 Minute, 48 Second

कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 अक्तूबर को कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न जिलों की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाना है। मुख्यमंत्री सोमवार 10 अक्तूबर की शाम को साढ़े 6 बजे कुल्लू पहुंचेंगे। इसके पश्चात 6.50 बजे ढालपुर मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री रघुनाथ जी के कैंप में जाएंगे और लोक नृत्य लाल्ड़ी का लुत्फ उठाएंगे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के शाम के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। अगले दिन 11 अक्तूबर को सुबह 10 बजे कुल्लू जिला को छोड़कर विभिन्न जिलों के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।11 बजे मुख्यमंत्री कला केंद्र पहुंचेंगे। इस दौरान कुल्लू जिला से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %