मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया कांगड़ा पुलिस के सत्या निष्ठा ऐप का शुभारंभ
धर्मशाला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को धर्मशाला में महात्मा गांधी जयंती पर कांगड़ा पुलिस द्वारा तैयार किए गए सत्या निष्ठा ऐप का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग में देश का यह पहला ऐप है जो एक साथ कई फीचर को अपने साथ जोड़े हुए है। जिसमें अपराध नियंत्रण व विवेचना में मदद मिलेगी। अपराधों की तुलनात्मक रिपोर्ट रजिस्टर खंगालने के बजाय एक क्लिक पर ही जांच अधिकारी को उपलब्ध हो जाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस अधीक्षक के पास हर जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो पाएगी।
ऐप के जरिए किसी भी थाने में कोई शिकायत दर्ज होती है तो उसका तुरंत अपडेट ऐप पर रहेगा। यातायात नियंत्रण व अपराध नियंत्रण के लिए जिला के तमाम सीसीटीवी कैमरों की डिटेल एप के माध्यम से जांच अधिकारी के पास रहेगी। किसी भी रूट से अपराधी भागे, एक जगह बैठकर अन्य जगह पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी को ट्रैक कर सकेंगे। ऐप में स्ट्रेंजर माड्यूल है, जिसमें यह पता चल सकेगा कि किस थाने में कौन व्यक्ति पंजीकृत है। विदेशियों की डिटेल इस ऐप में रहेगी, स्टाफ की वर्किंग व ट्रांसफर से लेकर रोड सेफ्टी तक का डाटा व विवरण इसमें उपलब्ध रहेगा। पूर्ण रूप से पुलिस जांच अधिकारी, थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी, एएसपी व एसपी इस ऐप का प्रयोग करेंगे।
अनजान व्यक्तियों व संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए प्रधान व ग्रामीण स्तर के अधिकारियों को ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा। एक फीचर यह होगा कि वह अनजान का फोटो खींचकर डालेंगे तो नजदीकी थाने व अन्य थानों का रिकार्ड सामने आएगा। अगर वह व्यक्ति कहीं पर पंजीकृत हुआ तो और रिकार्ड सेव हो जाएगा कि किस स्थान पर वह फोटो खींचा गया है। इससे अपराधियों को पकड़ने में सुगमता होगी।
पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐप का शुभारंभ किया है। कितने मामले अब तक दर्ज हैं और पूर्व के तीन साल में कितने मामले दर्ज थे। इसकी जानकारी ऐप पर रहेगी। मोबाइल में एफआईआर का स्टेटस देख सकेंगे। अपराधियों का डाटा देख सकेंगे। डाटा निरंतर अपडेट होता रहेगा। सर्च करना स्टडी करना आसान होगा। बाहर के लोग आते हैं, रेहड़ी वाले आते हैं उन सभी का डाटा यहां पर उपलब्ध रहेगा। रजिस्टर को आपस में शेयर नहीं कर सकते। स्ट्रेंजर माड्यूल डाला है।