मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

download (37)
0 0
Read Time:4 Minute, 26 Second

गुप्तकाशी: प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंच केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों और आगामी यात्रा संबंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ धाम में पूर्ण हो चुके सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन मंदाकिनी आस्था पथ का कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही केदारनाथ परिसर के आस-पास हो रहे पहाड़ी शैली में भवनों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली।

मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने केदार घाटी के निर्माण में अहम योगदान दे रहे श्रमिकों का हालचाल जाना और उनसे संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों से वार्ता कर निर्माण कार्यों में आ रही जटिलताओं के बारे में जाना एवं उनके अहम योगदान के लिए उनका हौसला बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर के आसपास मुख्य मार्ग में अव्यवस्थित ढंग से पड़े मलबे और निर्माणाधीन सामग्री को हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बर्फ पिघलने के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी के साथ केदार धाम पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। साथ ही बरसात के दौरान यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा केदारघाटी में ब्रह्म कमल वाटर पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम के निर्माण के लिए करीब 700 श्रमिक कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ ट्रैक की जानकारी लेते हुए यात्रियों की सुविधा अनुसार विभिन्न जगहों पर ठहरने, पानी एवं बरसात के दौरान रेन सेंटर के निर्माण कार्यों में गति लाने की बात कही। उन्होंने मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे सुरक्षा दीवार के साथ रेलिंग के निर्माण कराए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने वासुकी ताल ट्रैक को विकसित किए जाने से संबंधित जानकारी लेते हुए इसमें शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने केदार घाटी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों अनुसार किए जाने की बात कही। इसके बाद सीएम मोटर मार्ग से होते हुए सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे।

इस अवसर पर केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed