मुख्यमंत्री ने सीएस को दिए निर्देश, अधिकारी-कर्मचारी समय पहुंचे कार्यालय
Raveena kumari April 4, 2022
Read Time:1 Minute, 9 Second
देहरादून: मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए है। जो अधिकारी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे है तो कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही जनता और जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव करने की बात कही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी को समय से कार्यालय पहुंचने का सुनिश्चित की जाए। कार्य में विलंब और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान के सोच के साथ काम करना होगा। जनता और जन प्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें। यदि किसी वजह से फोन रिसीव न कर पाएं तो कॉल बैक जरूर करें।