मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़को के निर्माण के लिये दी वित्तीय स्वीकृति

0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई सड़क निर्माण से सम्बन्धित घोषणाओं के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के डामटा कण्डारी मोटर मार्ग के ग्राम ढूईक से तिनतुनियाथात तक नये मोटर मार्ग निर्माण हेतु 21.32 लाख,

विकासखण्ड जयहरीखाल के मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी के नये मोटरमार्ग निर्माण हेतु 56.33 लाख,

विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के ख्यासी से डाण्डा तक नये मोटर मार्ग के लिये 78.20 लाख,

नरेन्द्रनगर में मुन्नाखाल-किरौंड-बौंठ नये मोटर मार्ग निर्माण हेतु 40.49 लाख व रामनगर में मालधनचौड़ न0 2 में सड़क निर्माण हेतु 80.15 लाख,

विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के मेहूंवाला में तेलपुर चौक से हरभजवाला तक सड़क चौड़ीकरण हेतु 2.65 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाला के ग्वीलाणी-ताडकेश्वर मोटर मार्ग निर्माण हेतु 35.72 लाख,

अल्मोड़ा में वन विभाग रेस्ट हाउस दलमोटी से हलमाटी तथा विकासखण्ड द्वाराहाट के कालिका दलमोटी मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 2.94 करोड़,

सहसपुर में केरन फैक्ट्री के पास नाले पर पुल निर्माण हेतु 17.85 लाख, खटीमा के अमाउ खेतलसण्डा खाम में 4 कि0मी0 आन्तरिक मार्ग में टाईल्स लगाने हेतु 1.96 लाख,

रामनगर में गांधीनगर मार्ग से ढ़ेला बैराज व शमशान घाट तक मार्ग निर्माण हेतु 94.23 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

वहीं  मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नगर पंचायत लोहाघाट के अन्तर्गत मोटर स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक  सौर्न्दयीकरण कार्य हेतु 28 लाख

जनपद अल्मोड़ा के मानिला क्षेत्र में स्व हीरा सिंह राणा की स्मृति मे संग्रहालय की स्थापना हेतु 55.21 लाख,

देहरादून के नेहरू कालोनी में फव्वारा चौक से 6न0 पुलिया तक नाली निर्माण इंटर लाकिंग टाइल्स पेवमेंट तथा वार्ड सं0 31 में क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण हेतु 1.33 करोड़ विकासनगर में तेलपुर डांडी से इण्टर लाकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण हेतु 1.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %