मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग स्वीकृति पर गडकरी का जताया आभार
Raveena kumari March 31, 2022
Read Time:1 Minute, 2 Second
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांवटा साहिब-बल्लुपुर राजमार्ग के उन्नयन व फोरलेन के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में रोड कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है।
गौरतलब है कि एनएच-72 के पांवटा साहिब- बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और फ़ोर लेन के निर्माण के लिए 1093.01 करोड़ की लागत प्रस्तावित थी, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वार इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है।