मुख्यमंत्री धामी ने पंचायती वन निर्देशिका 2023 का किया विमोचन

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने आवास के कैंप कार्यालय में पंचायती वन निर्देशिका 2023 का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाठकों के लिए भी यह निर्देशिका अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के प्रारम्भ से ही पंचायती वनों के अधिकार वितरण में पंचायती वन नियमावली के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों की ओर से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती है। राज्य सरकार की ओर से भी विभिन्न ऐसी योजनाओं का संचालन किया गया है, जिससे कि वन पंचायतों से जुड़े स्थानीय ग्रामीणों को वन संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जागरूक करने के साथ ही विभिन्न आयपरक योजनाओं एवं उस क्षेत्र में ही लघु एवं कुटीर उद्योग से भी लाभ प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि इस वन पंचायत निर्देशिका के प्रकाशन से आम जनमानस को वन पंचायतों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होने के साथ-साथ पाठकों के लिए भी यह निर्देशिका अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत डॉ.धनन्जय मोहन, मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर धकाते मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %