मुख्यमंत्री धामी ने निरीक्षण कर कांवड़ धरातल पर जांची व्यवस्थाएं

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

हरिद्वार: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को मिल रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जांच की। साथ ही सीएम ने विभिन्न राज्यों के कावड़ियों से प्रशासन की व्यवस्थाओं और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य चौक और कावड़ पटरी का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य चौक पर स्थित अस्थाई चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कावड़ियों के लिए स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर सुनिश्चित हो। साथ ही कांवड़ पटरी के प्रत्येक स्थान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। पैदल जा रहे कांवड़ियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।

पुलिस की ओर से कांवड़ियों की सेल्फी के लिए बनाए गए प्वाइंट पर मुख्यमंत्री धामी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत अन्य नेताओं ने फोटो खिंचवाई। सीएम धामी ने डामकोठी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ कांवड़ यात्रा का संदेश दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %