मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत ब्लॉक में सम्पर्क फाउंडेशन के स्मार्ट स्कूल्स स्मार्ट ब्लॉक्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

चंपावत: मुख्यमंत्री आज गोरल चौड़ मैदान के समीप स्थित आडिटोरियम में ‘संपर्क फाउंडेशन’ के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और ‘स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज चम्पावत में संपर्क फाउंडेशन के स्थापित ‘स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक’ कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र के नए आयाम को हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि वे आज अभिभूत हैं कि इस कार्यक्रम के शुरू होने से चम्पावत विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 137 स्कूल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बच्चे खेल-खेल में ज्ञान को हासिल कर पाएंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार के माध्यम से छात्रों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम कम ऊर्जा के साथ अधिक काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके नेतृत्व में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली। पहले बड़े कार्यक्रम कुछ ही जगह पर होते थे, लेकिन आज वो कार्यक्रम छोटे-छोटे स्थानों पर भी हो रहे हैं। उत्तराखंड राज्य को भी तीन बैठकों की मेजबानी मिली है।

इससे पहले चम्पावत पहुंचने पर हेलीपेड में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %