मुख्यमंत्री धामी ने 36वें नेशनल गेम्स के मेडल विजेता एथलेटिक्स को किया सम्मानित

0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

देहरादून: ख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में बुधवार को गुजरात में आयोजित 36 वें नेशनल गेम्स के एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में मेडल प्राप्त करने वाले एथलेटिक्स एवं उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुजरात में आयोजित हुए 36वें नेशनल गेम्स में राज्य के सभी खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलों एवं खिलाड़ियों के व्यापक हित में नई खेल नीति के साथ ही अनेक कल्याणकारी कदम उठाए गये हैं।

इस मौके पर उत्तराखंड एथलेटिक्स के अध्यक्ष और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव,के.जे.एस.कलसी,कोषाध्यक्ष एमसी शाह, सूरज सिंह पंवार सिल्वर मेडलिस्ट,कुमारी मानसी नेगी सिल्वर मेडलिस्ट,कुमारी रेशमा पटेल ब्रोंज मेडलिस्ट,उनके प्रशिक्षक अनूप बिष्ट देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी लोकेश कुमार एथलेटिक्स कोच, स्पोर्ट्स कॉलेज उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %