मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड में किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से पुलिसकर्मियों को नवाजा। इससे पहले उन्होंने सीएम आवास में ध्वजारोहण कर वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया। इनके अलावा एक अधिकारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और एक को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया गया। परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को मेडल लगाकर सम्मानित किया। विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक भदाणे विशाखा अशोक, एसपी रुद्रप्रयाग, रेखा यादव, एसपी क्राइम, हरिद्वार, अमित श्रीवास्तव द्वितीय, परिसहाय राज्यपाल व सरिता डोबाल, एसपी सिटी देहरादून को प्रदान किया गया। सराहनीय सेवा के लिए सेवा के आधार पर सेवा सम्मान चिह्न हरीश वर्मा, डिप्टी कमांडेंट, 46वीं बटालियन पीएसी को व विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न रेनू लोहानी, एएसपी, विजिलेंस को प्रदान किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %