मुख्यमंत्री धामी ने वनाग्नि की घटनाओं पर जताया दुख, नैनीताल का किया हवाई सर्वेक्षण

0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

नैनीताल: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर दुख जताते हुए नैनीताल का हवाई सर्वेक्षण किया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ‘राज्य में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सेना की सहायता लेते हुए हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी आग बुझाने का कार्य जारी है। जो भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाते हुए पकड़े जाएँगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने लिखा कि ‘नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आज भीषण हो गई है। वहीं कुमाऊं में जंगल धड़क रहे हैं। आग की घटनाएं लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में एक दो नहीं बल्कि कुमाऊं के जंगलों में 26 जगह पर आग लगी है। प्रदेश में 31 जगह पर आग लगने की घटना हुई है। इसमें सर्वाधिक आग लगने की घटना कुमाऊं में 26 स्थान पर हुई है। गढ़वाल मंडल में कोई भी घटना नहीं हुई है। जबकि वन्य जीव क्षेत्र में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में करीब 34 हैकटेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।

नैनीताल में आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स के एमआई 17 हेलीकॉप्टर लगा दिया है। हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्रों में आग बुझाई। इससे पहले भी वर्ष 2019 और 2021 में अनियंत्रित वनाग्नि के चलते एमआई 17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %