भारी बारिश के बावजूद चुनाव प्रचार में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
Raveena kumari May 23, 2022
Read Time:42 Second
देहरादून: चम्पावत विधानसभा में हो रहे उपचुनाव का 31 मई को मतदान होना है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह से बारिश के बावजूद खटीमा से सड़क मार्ग से नरियाल गांव पहुंचे। बड़ी संख्या में छाता लेकर ग्रामीण सीएम धामी को सुनने आये। मुख्यमंत्री ने भी चम्पावत को राज्य की सबसे अच्छी विधानसभा बनाने का वादा कर ग्रामीणों से 31 तारीख को बड़ी संख्या में भाजपा वोट करने को कहा।