मुख्यमंत्री को आगामी मानसून सीजन के लिए दी तैयारियों की जानकारी

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

नैनीताल: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आगामी मानसून अवधि में संभावित आपदाओं के दृष्टिगत जनपद की तैयारी की वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से जिलों के अधिकारियों ने जानकारी दी।

इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा जैसी घटनाओं के न्यूनीकरण के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा सभी नदी नालों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिससे पानी का जमाव न हो व बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जनपद के संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र को राजस्व व निर्माणदायी संस्थाओं के साथ मिलकर चिन्हित कर लिए गए हैं। जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए जनपद के युवाओं को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे त्वरित स्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया जा सके।

वीसी में एसएसपी पंकज भट्ट सीडीओ डॉ0 संदीप तिवारी डीएफओ टीआर बीजूलाल एडीएम अशोक जोशी सीओ संजीव कुमार एआरटीओ विमल पांडे डीएसओ मनोज वर्मन डीडीएमो शैलेश कुमार सहित लोनिवि जल विद्युत के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %