चंडीगढ़ एयरपोर्ट को आज से मिलेगा नया नाम, केंद्रीय वित्त मंत्री करेंगी नामकरण

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

माउंटेन वैली टुडे वेबडेस्क: इंटरनैशनल एयरपोर्ट के नाम को लेकर 14 साल से चल रहा विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। अब एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ होगा। सिविल एविशन ने इनविटेशन में चंडीगढ़ का नाम जोड़ा है।

सिविल एविशन मंत्रालय की तरफ से बुधवार को इंटरनैशनल एयरपोर्ट के नामकरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होंगी।

इसके साथ ही हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर व केंद्रीय राज्य सिविल एविशन मंत्री डा. विजय कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर को हुआ था। यही कारण है कि सिविल एविशन की तरफ से इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नामकरण भी इसी दिन किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %