चमोली: भारी बर्फबारी के बीच टूटा ग्लेशियर, 57 मजदूर दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

3
0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

चमोली: लगातार भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम से 3 किलोमीटर आगे माणा के पास ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। वहीं, माणा के समीप सड़क के सुधारीकरण और सड़क से बर्फ को हटाने के काम में लगे हुए एक निजी ठेकेदार के 57 मजदूरों के ग्लेशियर के नीचे दबने की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि 16 मजदूरों को अभी तक बचाया गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को चमोली में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, भारी बर्फबारी के चलते ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इसमें 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए है। जबकि अभी तक 16 मजदूरों को बचा लिया गया है। वहीं, इस घटना में बीआरओ के कैंप को भी क्षति पहुंचने की आशंका है।  इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच गई है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने बताया कि बर्फ गिरने के बाद 57 मजदूर दब गए है, हालांकि 16 को बचा लिया गया है।   

वहीं, बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन BRO के कमांडर अंकुर महाजन ने कहा कि माणा गांव से लगभग 1 किलोमीटर पहले आर्मी कैंप से ठीक पहले माणा पास को कटने/जाने वाली सड़क में आज सुबह 8:00 बजे पहाड़ी से एवलांच यानी ग्लेशियर आने की सूचना मिली। कमांडर अंकुर महाजन ने कहा कि वहां पर एक निजी ठेकेदार के 57 मजदूर कैंप बना कर रह रहे थे। लेकिन कितने दबे हैं, इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा कि बचाव और रेस्क्यू अभियान जारी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %